राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सिपाही के फोटो एडिट कर वायरल कर दिए। आईजी के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव ट्यूलिया निवासी रामचंद्र का थाना बारादरी के मोहल्ला कटरा चांद खां निवासी यशपाल से पारिवारिक विवाद चल रहा है। रंजिश मे आरोपी ने हरदोई में तैनात बेटे के पुलिस की वर्दी वाले फोटो को अपनी पत्नी और बेटे के फोटो के साथ एडिट कर आपत्तिजनक कमेंट लिखते हुए गांव के लोगों को वायरल कर दिए।
आरोपी ने 15 नवंबर 2024 को आरोपी अपनी पत्नी व बेटे के एडिट फोटो की पर्चिया गांव में व मेरे दरबाजे पर डाली। पर्ची पर गंदी गंदी गालियां देते हुए बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को साक्ष्यों के साथ शिकायत की लेकिन आरोपी के खिलाफ मुकदमा नही लिखा। उसके बाद आईजी बरेली से शिकायत की आईजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।