शीशगढ़।शासनादेश की धज्जियाँ उड़ा रहे पेट्रोल पम्प संचालको के इतने भाव बढ़े हुए हैं कि वीडियो बनाने को पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने गन्दी गन्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।मामले की शिकायत पुलिस से की गईं हैं।वहीं पुलिस ने वताया उन्हें जानकारी नहीं हैं।यदि शिकायत मिली हैं तो मामले की जाँच कराकर कार्यवाही करेंगे।
कस्बे के सौरभ शर्मा ने पुलिस से की शिकायत में बताया हैं कि वह दो दिन पूर्व कस्बे के एक पेट्रोल पम्प पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलबाने गया था। तो पेट्रोल पम्प के सेल्समैन ने पेट्रोल नहीं दिया। आज ज़ब वह पेट्रोल पम्प पर पहुंचा तो वहाँ पर सेल्समैन बिना हेलमेट बालों को पेट्रोल देता दिखा।
इस पर सौरभ शर्मा ने वीडियो बना कर चला आया।उसके बाद पेट्रोल पम्प से किसी का फोन आया जिसने वीडियो बनाने बाले व्यक्ति को गन्दी गाली दी।शिकायत पुलिस से की गईं है।
वहीं इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि उन्हें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।