News Vox India
शहर

पेट्रोलमैन की सतर्कता से टला रेल हादसा , डीआरएम ने किया सम्मानित

 बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के बिलासपुर-रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच रात्रि 11 दिसम्बर को पेट्रोलमैन विनय कुशवाहा की सतर्कता से रेल हादसा बचा। इसलिए डीआरएम रेखा यादव ने विनय कुशवाह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।विनय कुशवाह 12 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे के बीच डयूटी पर थे। किमी संख्या 30/1-26/1 के बीच रेलपथ पर एक रेल वेल्ड फ्रेक्चर हुआ था।
Advertisement
इस दौरान इन्होंने देखा कि किमी 28/9-10 में दायीं तरफ की रेल में वेल्डिंग क्रेक हो गई है, तदोपरांत उक्त पेट्रोलमैन ने रेलपथ को संरक्षित करते हुए वेल्डिंग क्रेक होने की सूचना तुरन्त नजदीकी स्टेशन मास्टर एवं अपने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) को दी।  सभी संरक्षा से संबंधित कार्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक करते हुए रेल यातायात का सुचारु रुप से संचालन सुनिश्चित किया।
विनय कुशवाहा की सूझ-बूझ एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण रेल संचालन सुचारू रूप से पाया। जिसको देखते हुए डीआरएम रेखा यादव ने (दो हजार रूपये) का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर विनय कुशवाहा को सम्मानित किया।

Related posts

मूसेवाला हत्याकांड में नया मोड़: हरियाणा के गैंगस्टर लिपिन नेहरा का नाम आया सामने,

newsvoxindia

जामा मस्जिद पर पोस्टर चस्पा करने वाला युवक पुलिस  हिरासत में , जुर्म कबूल किया ,

newsvoxindia

डीफार्मा कराने के तमाम पर युवक के साथ ठगी

newsvoxindia

Leave a Comment