News Vox India
मनोरंजनशहरस्पेशल स्टोरी

पालतू जानवर पालने का शौक पड़ा महंगा,देवरानी ने फोड़ा जेठानी का सिर

मुनीब जैदी

Advertisement

बरेली : आमतौर पर आपने लोगों को जानवर पालने का शौक देखा होगा। लेकिन कभी -कभी ये शौक दूसरे के लिये घातक बन जाते हैं। हुआ भी कुछ यू ही बरेली के थाना किला के स्वालेनगर में देवरानी का बिल्ली के प्रति प्रेम जेठानी को भारी पड़ गया। जिसमें जेठानी का सिर फूट गया उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

जानकारी के मुताबिक थाना किला क्षेत्र के स्वाले नगर निवासी साईंमा ने एक बिल्ली पाल रखी है। इस बीच बिल्ली उनकी देवरानी की छत पर चली गई। जिसका उसकी देवरानी ने विरोध किया। हालांकि साईंमा का कहना उसके बाद उसने अपने पालतू जानवर को देवरानी की तरफ जानें नहीं दिया।

 

 

साईंमा का आरोप हैं सुबह वो घर के बाहर ठेले पर सब्जी खरीद रही थी। इस दौरान उसकी देवरानी उसे देखकर गाली देने लगी जिसका साईंमा ने विरोध किया। जिससे वह गुस्से में आ गई और उसने साईंमा पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। इसके बाद घर वालों ने साईंमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। महिला ने इसकी शिकायत किला थाने में भी की है।

Related posts

फर्नीचर के बंद कारखाने में मिला माझा कारीगर का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी 

newsvoxindia

आज एकादशी पर रहेगा शुक्ल योग ऐसे करें भगवान सूर्य और विष्णु की उपासना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Bareilly News: पति ने पत्नी को बनाया पैसा कमाने का जरिया , फिर गिरोह बनाकर शुरू कर दी लूट की घटनाएं ,

newsvoxindia

Leave a Comment