News Vox India
बाजारयूपी टॉप न्यूज़शहर

लगातार बारिश से बरेली में जनजीवन हुआ प्रभावित

यूपी के बरेली लगातार तीसरे दिन भी सुबह सुबह से रुक रुककर बारिश हो रही है। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। डीएम बरेली रविन्द्र कुमार भारी बरसात को देखते हुए शुक्रवार को स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हुए है। वही शहर को दिल्ली रोड़ से जोड़ने वाली सड़क जर्जर हालत में आ चुकी है। रोड पर छोटे छोटे तालाब दिखाई दे रहे है। लोगों का सिटी रोड़ से निकलना मुश्किल हो रहा है। राहगीर खराब रोड़ होने के चलते गिर गिर घायल हो रहे है साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण होने वाले रोड़ की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है। लोगों ने भास्कर रिपोर्टर को बताया कि चौपले के पास से मिनी बाईपास की तरफ जाने वाली रोड़ सिटी स्टेशन से कुछ दूरी से किला पुल तक रोड़ बेहद खराब है। रोड़ पर जगह जगह जलभराव है। लोग गिर गिर घायल हो रहे है। आमतौर पर जितनी वर्षा होती है अभी तो उसकी बरेली में आधी हुई है। अगर बरसात लगातार हुई तो रोड़ और खराब हो जाएगी। हालांकि इस मुख्य मार्ग का स्मार्ट सिटी के तहत दो तीन बार हो चुका है। इससे आप अंदाज लगा सकते है किस तरह से यह रोड़ बनाई गई होगी।

सड़कों पर गड्ढे भरे जाने के दिए निर्देश

बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सिटी स्टेशन के सामने मार्ग पर हुए गड्डों को दो दिन में भरे जाने के निर्देश दिए। भगवान गणेश विसर्जन हेतु स्थल चिह्नित करने तथा एमजीटी की गाइडलाइन के अनुरूप विसर्जन कराए जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ,पुलिस अधीक्षक क्राइम मुकेश प्रताप सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

कर्मा पूजा में दिखी आदिवासी समाज की संस्कृति की झलक के साथ सबको साथ लेने की ललक ,

newsvoxindia

नाथ नगरी में 21 कुंटल का प्राकृतिक शिवलिंग, बना आकर्षण का केंद्र,

newsvoxindia

परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी कम्प्यूटर में भी दक्ष होंगे

newsvoxindia

Leave a Comment