News Vox India
शहरशिक्षा

नए कानून के बारे में जानने उमड़े लोग , एसपी ट्रैफिक सहित कानून के जानकारों ने साझा की जानकारियां

बरेली ।नए कानून -2023 विषय पर जागरूक करने के लिए ,IG ज़ोन बरेली के निर्देशानुसार वृहद एवं सफ़ल प्रशिक्षण एसपी ट्रैफिक  शिवराज प्रजापति  द्वारा पुलिस लाइन सभागार में मंडल के विभिन्न जिलों से आए मास्टर ट्रेनर्स/विभागों के प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया। जिसमें वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी  अमित कुमार ने भारतीय न्याय संहिता(BNS) के तहत धाराओं में परिवर्तन ,महिलाओं का उत्पीड़न ,संपत्ति की परिभाषा, विवेचक द्वारा अपराध स्थल की वीडियोग्राफी एवं विवाह हेतु कन्या की उम्र 18 वर्ष की अनिवार्यता की धाराओं का प्रशिक्षण दिया।

Advertisement

 

 

बाद में  नीलेश सिंह सहायक अभियोजन अधिकारी द्वारा पीड़ित बालक बालिका उत्पीड़न की धाराओं न्याय एवं दंड की धाराओं में हुए संशोधनों का प्रशिक्षण दिया। अंत मे SP  ट्रैफिक शिवराज प्रजापति  ने विस्तार से पोक्सो एक्ट 2012, जेजे एक्ट 2015 के बारे में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सौम्या अग्रवाल सहायक अभियोजन अधिकारी एवं सुरेंद्र कुमार प्रभारी 112 डायल का विशेष योगदान रहा । सलमान समीर (बदायूं),हरिओम प्रताप सिंह (बरेली), पूजा शुक्ला (शाहजहांपुर), वीर सक्सेना (बरेली), लेखराज राठौर (पीलीभीत), अमित कुमार सिंह तोमर, प्राची पंडित सहायक अध्यापक, चंचल गंगवार ,विजय यादव ,रवीश खान ,मोहम्मद शमीम, लल्ला सिंह आदि प्रतिभागी मौजूद रहे।

Related posts

या दाढ़ी कटाओ या नाम… प्रधानाचार्य ने छात्र को दी चेतावनी

newsvoxindia

निर्माणाधीन जगहों पर जाने से बचे , यह हादसा दे रहा है गवाही,,

newsvoxindia

0 से 5 साल तक के बच्चों को दी गईं पोलियो की खुराक , सांसद छत्रपाल गंगवार भी रहे मौजूद

newsvoxindia

Leave a Comment