News Vox India
शहर

पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी PDA पेड़ और देश की तरक्की के लिए जरूरी है PDA : डॉ. राजपाल कश्यप

बरेली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के जन्मदिवस 01 जुलाई से प्रारम्भ हुए “PDA पेड़” वृक्षारोपण का प्रदेश व्यापी अभियान का आज 07 जुलाई को समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम में शिरकत करने प्रभारी बतौर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप देर रात बरेली पहुँचे जहाँ उन्होंने वृक्षारोपण के कई कार्यक्रमों में शिरकत की।

Advertisement

 

 

इस दौरान आज 07 जुलाई को समापन कार्यक्रम में उन्होंने 125 – कैंट विधानसभा क्षेत्र के सुभाषनगर में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष आदित्य कश्यप के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 21 PDA पेड़ , 124 शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सचिव मो. कलीमुद्दीन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो तथा 123 – बिथरी विधानसभा क्षेत्र के कुआंडांडा में अखिलेश पटेल के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में 251 “PDA पेड़” नीम, पीपल और बरगद के पेड़ रोपित किये वहीं सर्किट हॉउस प्रांगण में आँवला सांसद नीरज मौर्या, प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी के साथ बरगद के पौधे को रोपित किया।

 

 

कार्यक्रम के पश्चात् सर्किट हॉउस में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप ने PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम की आवश्यकता बताते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की पर्यावरण हितेषी सोच की उपज़ यह प्रदेश व्यापी अभियान है पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की मजबूती से आबाज उठाने वाले लोहिया और बाबा साहब के आदर्शो को लेकर पार्टी को आगे बढ़ा रहें जननायक अखिलेश यादव जी ने मुख्यमंत्री रहते उत्तर प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए रिकार्ड पौधरोपण कराया था उन्हीं के पावन जन्मदिन के अवसर 01 जुलाई को प्रारम्भ हुए इस PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम को हम आगे बढ़ाने बरेली आएं हैं यहाँ जिलाध्यक्ष जी एवं महानगर अध्यक्ष जी के नेतृत्व में पिछले 7 दिनों से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा था आज वैसे तो इस साप्ताहिक कार्यक्रम का अंतिम दिन हैं लेकिन हम सभी लोग इस कार्यक्रम को अपने – अपने स्तर से प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर इन “PDA पेड़ो” पीपल, बरगद और नीम को रोपण का कार्य करेंगे, यह पेड़ पर्यावरण के हितेषी तो है हीं वहीं इन PDA पेड़ो से सबसे ज्यादा भी प्राप्त होती है।

 

 

 

इसीलिए इन पेड़ो को ज्यादा से ज्यादा रोपित करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी होना चाहिए आप और हम इस बार पड़ी भीषण गर्मी से त्राहि – त्राहि कर रहे थे यह पेड़ हमारी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण और ऑक्सीजन प्रदान करेंगे।उन्होंने कहा जिस प्रकार PDA पेड़ हवा और पर्यावरण को शुद्ध करते हैं और प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं ठीक इसी प्रकार देश और प्रदेश के विकास और संविधान संरक्षण के आदरणीय अखिलेश यादव जी के द्वारा दिए PDA का नारा और नीति जरूरी हैं। इसी नीति के कारण जाति – धर्म और वर्गो में भेद करने वाली और समाज को बाँटने वाली दंभी भाजपा की लगाम लगाने में हम क़ामयाब हुए हैं।

 

पर्यावरण शुद्ध हो और देश का वातावरण निर्मल बने, सभी को रोगी और रोजगार मिले इसके लिए PDA को और मजबूत करना होगा।
वहीं हाथरस काण्ड में हुयी दुःखद घटना पर उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी सजा की अपील की।PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर आँवला सांसद नीरज मौर्या, प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्या,पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, शहर विधानसभा से चुनाव लड़े राजेश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता मो. साजिद,प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष मो. खालिद खान, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, उपाध्यक्ष समयुन खान, सूरज यादव, उपाध्यक्ष मनोहर पटेल, उपाध्यक्ष सुजीत भारती,उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी, उपाध्यक्ष मो. तारिक़ लिटिल,पूर्व उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र श्रीवास्तव सविता ,शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, भारती चौहान, धीरज यादव हैप्पी,विशाल कश्यप, नवीन कश्यप, शिवम कश्यप, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल व महानगर अध्यक्ष आदित्य कश्यप, इसराफ़िल खान, नाजिम कुरैशी, रेहान अंसारी, परवेज़ यार खान, अखिलेश पटेल, ब्रजेश पटेल, राजू सोनकर, मुकेश पटेल, रमेश कुमार पटेल, घनश्याम पटेल, जितेंद्र श्रीवास्तव सविता, गोपाल कश्यप, ओमपाल प्रजापति, जमुना प्रसाद मौर्या, बाबर अली चाँद आदि प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद रहें।

Related posts

अपडेट न्यूज : बेटे की मौत के बाद भी मां -बाप बेटे को जिन्दा बताकर घर में रखे रहे शव , 17 महीने बाद हुआ अंतिम संस्कार ,

newsvoxindia

बिथरी लूट में शामिल में बदमाश मूसा – पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ,

newsvoxindia

सड़क हादसे में  बाइक सवार दो भाइयों की मौत , बहन के हाल चाल जानने के लिए आ रहे थे नवाबगंज

newsvoxindia

Leave a Comment