News Vox India
शहर

धर्म परिवर्तन के आरोप में पादरी गिरफ्तार,

मुजस्सिम खान,

Advertisement

रामपुर । देश मे  होली, दीपावली की तरह ईद, बकरा ईद, लोहड़ी, गुड फ्राइडे और क्रिसमस डे के पर्व भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाये जाते हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे था और ईसाई धर्म के लोग जगह-जगह ईश्वर का गुणगान कर रहे थे। ऐसे में  रामपुर में एक पादरी की अनुसूचित जाति के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभित करने के आरोप में गिरफ्तारी हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के गांव सोना में ईसाई धर्म के पादरी पोलुस मसीह के द्वारा प्रार्थना सभा की जा रही थी । इसी दौरान काफी लोग उपस्थित थे आरोप है कि इन लोगों के बीच में कुछ अनुसूचित जाति के लोगों को धर्मांतरण कराए जाने के नाम पर प्रलोभन दिया गया। यही बात यहां के एक स्थानीय शख्स राजीव यादव को नागवार गुजरी और उसने पटवाई थाने में आरोपी पादरी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई और देर रात्रि में आरोपी पादरी पोलुस मसीह को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर संसार सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक पादरी को गिरफ्तार किया है। पादरी को पुलिस जेल भेज रही है।

 

Related posts

फिल्मी सा कांड है फरीदपुर का तिहरा हत्याकांड, जानिए यह खबर 

newsvoxindia

महिलाओं की स्वतंत्रता संग्राम में क्या थी भूमिका , छात्राओं ने जाना ,

newsvoxindia

Horoscope Today : ब्रह्म योग में करें आज भगवान विष्णु की पूजा- मिलेगा उलझनों से छुटकारा, जानिए क्या कहते हैं सितारे.

newsvoxindia

Leave a Comment