शीशगढ़। क्षेत्र में अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिजली के कनेक्शन काटने व बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज विद्युत टीम ग्राम सहोड़ा में चेकिंग कर रही थी। जब टीम शांति देवी पत्नी किशन लाल के घर पहुंची तो टीम ने बिजली का बकाया बिल जमा करने को कहा। बकाया बिल जमा न करने पर टीम ने उक्त महिला के घर का कनेक्शन काट दिया।
कनेक्शन काटने से गुस्साए महिला शांति देवी के पुत्र हरीश ने अपने साथी मनोज व अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर कागजात फाड़ दिए। मारपीट में लाइनमैन हरप्रसाद के चोटे आई हैं। बिजली विभाग की टीम ने उपरोक्त के विरुद्ध थाने मुकद्दमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने घायल लाइनमैन हरप्रसाद को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।बिजली विभाग ने साफ साफ चेताया है कि बिजली चोरी करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा तथा बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। टीम में अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा के साथ लाइन मैन नीरज, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, टी जी टू लायक राम यादव रहे।