News Vox India
शहर

बिजली चेकिंग करने गई टीम से मारपीट, कागजात फाड़े

शीशगढ़। क्षेत्र में अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिजली के कनेक्शन काटने व बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज विद्युत टीम ग्राम सहोड़ा‌ में चेकिंग कर रही थी। जब टीम शांति देवी पत्नी किशन लाल के घर पहुंची तो टीम ने बिजली का बकाया बिल जमा करने को कहा। बकाया बिल जमा न करने पर टीम ने उक्त महिला के घर का कनेक्शन काट दिया।

Advertisement

 

 

कनेक्शन काटने से गुस्साए महिला शांति देवी के पुत्र हरीश ने अपने साथी मनोज व अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर कागजात फाड़ दिए। मारपीट में लाइनमैन हरप्रसाद के चोटे आई हैं। बिजली विभाग की टीम ने उपरोक्त के विरुद्ध थाने मुकद्दमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने घायल लाइनमैन हरप्रसाद को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।बिजली विभाग ने साफ साफ चेताया है कि बिजली चोरी करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा तथा बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। टीम में अवर अभियंता संतोष कुमार शर्मा के साथ लाइन मैन नीरज, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, टी जी टू लायक राम यादव रहे।

Related posts

रीता वर्मा निर्विरोध चुनी गई बिलसा की प्रधान

newsvoxindia

बरेली के जिला अस्पताल के डॉक्टर एमपी सिंह ने लड़की के पेट से निकाला 2.5 किलो बाल का गुच्छा 

newsvoxindia

एकता समाज सेवा समिति ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके कराया जलपान,

newsvoxindia

Leave a Comment