News Vox India
शहर

पसमांदा मुस्लिम समाज ने कांबड़ियों का स्वागत किया ,

बरेली : सावन के आखिरी सोमवार में महाकाल सेवा समिति का बेड़ा हरिद्वार से जल लेकर जैसे ही बरेली नैनीताल रोड सेंटरप्वाइंट के सामने पहुंचा भाजपा नेता नईम अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल वर्षा कर जोरदार स्वागत  किया साथ ही जलपान की व्यवस्था भी कराई।  स्वागत करने वालों में मोहम्मद जुनेद आरिफ जाफरी शकील अंसारी इमरान कुरेशी नसीम प्रिंस लईक अहमद सलीम अहमद मोहम्मद तारिक हसीब नेशनल मोहम्मद अरशद ओवैस प्रिंस अल्पसंख्यक मोर्चा के मुजस्सम खान मोहम्मद दानिश मोहम्मद शहजाद मोहम्मद तनवीर आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Related posts

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय करेगा डिजिटल सर्वे ,

newsvoxindia

पीड़ित पिता का दर्द, पहले बहला फुसलाकर ले गया अब दे रहा धमकी ,

newsvoxindia

राधा अष्टमी: सुखद संयोगों में बरसेगी राधा रानी की कृपा,

newsvoxindia

Leave a Comment