ससुराल से बाहर निकला क़दम युवक को पड़ा भारी….पत्नी नें सिलबट्टा मारकर किया घायल

SHARE:

बरेली। ससुराल से पति को क़दम निकलना बाहर के लिये भारी पड़ गया। जिसके चलते पत्नी नें पति के भाग जाने के डर से उस पर सिलबट्टे से हमला कर दिया। जिससे पति के सिर में गंभीर चोट आई है। पति को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा हैं।

 

जानकारी के मुताबिक थाना नवाबगंज क्षेत्र गांव मुझेना निवासी जितेंद्र पुत्र रामचंद्र नें बताया कि बीते चार माह पहले उनकी शादी थाना इज्जतनगर के तुला शेरपुर निवासी शिवानी से हुई थी।शादी के एक माह बाद शिवानी नें सुसराल छोड़कर अपने मायके तुला शेरपुर में आकर रहने लगी। जिसके बाद जितेंद्र भी परिवार छोड़ अपनी पत्नी के पास तुला शेरपुर में आकर रहने लगा।

 

 

बीते सोमवार दोनों नें साथ मिलकर खाना खाया इस बीच जितेंद्र नें बताया वों खाना खाकर बाहर टहलने निकला तभी पत्नी नें आकर जितेंद्र को रोक लिया बोली आप बाहर जानें के बहाने अपने गांव मुझेना भागना चाहते हैं। इसी बात को लेकर पत्नी नें सिल बट्टा उठा लिया और जितेंद्र के सिर पर सिल बट्टा दे मारा। जिससे जितेंद्र लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आनन -फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा हैं। वही जितेंद्र नें थाना इज्जत नगर में पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। युवक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!