News Vox India
शहर

ससुराल से बाहर निकला क़दम युवक को पड़ा भारी….पत्नी नें सिलबट्टा मारकर किया घायल

बरेली। ससुराल से पति को क़दम निकलना बाहर के लिये भारी पड़ गया। जिसके चलते पत्नी नें पति के भाग जाने के डर से उस पर सिलबट्टे से हमला कर दिया। जिससे पति के सिर में गंभीर चोट आई है। पति को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा हैं।

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक थाना नवाबगंज क्षेत्र गांव मुझेना निवासी जितेंद्र पुत्र रामचंद्र नें बताया कि बीते चार माह पहले उनकी शादी थाना इज्जतनगर के तुला शेरपुर निवासी शिवानी से हुई थी।शादी के एक माह बाद शिवानी नें सुसराल छोड़कर अपने मायके तुला शेरपुर में आकर रहने लगी। जिसके बाद जितेंद्र भी परिवार छोड़ अपनी पत्नी के पास तुला शेरपुर में आकर रहने लगा।

 

 

बीते सोमवार दोनों नें साथ मिलकर खाना खाया इस बीच जितेंद्र नें बताया वों खाना खाकर बाहर टहलने निकला तभी पत्नी नें आकर जितेंद्र को रोक लिया बोली आप बाहर जानें के बहाने अपने गांव मुझेना भागना चाहते हैं। इसी बात को लेकर पत्नी नें सिल बट्टा उठा लिया और जितेंद्र के सिर पर सिल बट्टा दे मारा। जिससे जितेंद्र लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आनन -फानन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा हैं। वही जितेंद्र नें थाना इज्जत नगर में पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। युवक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।

Related posts

आईवीआरआई में पशु रोग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन , कई प्रदेश से पहुंचे पशु चिकित्सक,

newsvoxindia

जानिए पुलिस कमिश्नरी सिस्टम से क्या होते है फायदे , भारत में कब आया था अस्तित्व में , 

newsvoxindia

रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल ने मनाया अपना 34 वां स्थापना दिवस, कई हुए सम्मानित,

newsvoxindia

Leave a Comment