News Vox India
शहर

 रामलीला ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन , 

बरेली : बहेड़ी में आज से महामंडलेश्वर मदन गोपाल दास शास्त्री के मुखारविंद से रामलीला ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो रहा है।  इसी उपलक्ष में नगर में कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। 151 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर सुख और समृद्धि की प्रार्थना की । इस दौरान राधे राधे की धुन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।  सभी भक्तों ने मिलकर गुरुदेव का जगह-जगह स्वागत किया।  वही  भाजपा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने पुष्प वर्षा के साथ जलपान के साथ यात्रा का स्वागत किया।  कार्यक्रम में विकास गुप्ता भाजपा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता पंडित राकेश शर्मा श्री रमेश सिंह श्री आरके से गोपाल जी और प्रदीप सारथी जी ओमकार पांडे रामेश्वर रामेश्वर पांडे रोशन लाल मिथिलेश सोमपाल सिंह रामनाथ सीताराम दुबे रामवीर अनुज गुप्ता संजय गुप्ता अनिल कुमार वीरेंद्र दीक्षित अतर सिंह नत्थू लाल राजकुमार यादव गीता शीला सिंह रीता सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Related posts

विश्व योग दिवस पर कैदियों ने किया योग , 

newsvoxindia

बहेड़ी में एसएसपी ने रात्रि चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की शिकायतें,

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर फल मंडी में फलों के यह है भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment