बरेली : आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नजर रख्ने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। जिसमें ऑपरेशन को त्रिनेत्र नाम दिया हैं। इसी कड़ी में एडीजी रमित शर्मा नें विभिन्न जिलों को निर्देशित किया हैं कि 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जनपद भर के सीसीटीवी कैमरों के सत्यापन एवं उनको क्रियाशील किया जाएगा।
ब्लैक स्पॉट्स पर नए कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा लगाए गए कैमरा को अधिक से अधिक संख्या में कंट्रोल रूम से लिंक किया जाएगा। जिससे भविष्य में होने वाले अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। अभियान के दौरान जिले भर में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे का सत्यापन कर सुनिश्चित किया जाएगा कि कैमरे क्रियाशील स्थिति में है या नहीं।
अगर कैमरे क्रियाशील नहीं है तो जनसंयोग प्राप्त करके उनको क्रियाशील कराया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक कैमरो को कंट्रोल रूम से लिंक किया जा सके। वही एडीजी के यह भी निर्देशित किया है कि ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा जनता के साथ मधुर व्यवहार किया जाए।