आंवला। आंवला तहसील में शनिवार को एसडीएम एन राम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस समाधान दिवस में कुल 63 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से केवल 4 का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका।
विभागवार शिकायतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक 29 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इसके अलावा पुलिस विभाग से 15, विकास विभाग से 6, समाज कल्याण विभाग से 5 और अन्य विभागों से 8 शिकायतें प्राप्त हुईं। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।समाधान दिवस में एसडीएम एन राम के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।