शीशगढ़। चौकी टांडा छंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 12वोर की एक देशी बन्दूक और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
चौकी प्रभारी हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गाँव टांडा छंगा निवासी खालिद उर्फ आकाश पुत्र मोहम्मद खालिक को 12वोर की एक देशी बन्दूक और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।आरोपी गाँव में बंदूक लिए घूम रहा था।उसके द्वारा कोई अप्रिय घटना करने से पहले ही पकड़ लिया गया।यदि नहीं पकड़ा जाता तो आरोपी कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था।