बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो कैंटरों की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक कैंटर चालक ने अपने वाहन को रोड़ किनारे खड़ा कर रखा था इसी दौरान अचानक पीछे से आया कैंटर पहले से खड़े कैंटर से टकरा गया जिसमें कैंटर के चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था , स्थानीय लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मृतक का भांजा मनोज यादव ने बताया 45 वर्षीय शिवकुमार पुत्र गुमस्ता यादव जिला गोंडा के थाना इतीयाथोक गांव रमुआ पुर कैंटर के रहने वाले थे। वह कैंटर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था।
शिव कुमार कैंटर में कपड़ा लेकर पानीपत से बरेली के रास्ते होते हुए पटना जा रहा था । इसी दौरान बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के विलवा के पास सामने खड़े कैंटर में पीछे से दूसरा कैंटर जा घुसा जिसमें शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शिवकुमार को कैंटर से बाहर निकाला और एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजा । डॉक्टर ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया । शिवकुमार 6 बच्चो का पिता था ।परिवार में उसके मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया ।उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।