राजकुमार
बरेली । सीबीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक बड़ा हादसा होते बच गया। दरसल एक अनियंत्रित एक डबल डेकर बस ने पीछे से डीसीएम को टक्कर पीछे से मार दी। जिससे घटना में दोनों वाहन पलट गए परिणाम स्वरूप डीसीएम में बैठे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई।
सीबीगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज रात करीब 9:50 बजे एक डीसीएम जिसका नंबर UP 25c t 9339 जो बरेली की तरफ तरफ से झुमका की तरफ जा रहा था उसके ठीक पीछे एक डबल डेकर स्लीपर बस जिसका नंबर UP 15DT 9752 ने पीछे से टक्कर मार दी और खुद रोड के किनारे जाकर पलट गई और उसमें दबकर एक मासूम जिसका नाम परवीन पुत्र संजय उम्र करीब 10 वर्ष निवासी ग्राम मझगवा थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी की मौत हो गई है साथ ही अन्य 3 से 4 व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनके नाम पता अज्ञात है। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बरेली भिजवाया गया है। रोड सुचारू रूप से चल रहा है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है