बरेली : पुलिस लाइन में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में भव्य परेड व देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह रहे। ध्वजारोहण पुलिस महानिदेशक बरेली जोन , पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र , जिलाधिकारी बरेली एवं पुलिस अधीक्षक बरेली की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने परेड़ की सलामी ली। बाद में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को शपथ दिलायी गयी । मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने सराहनीय सेवा व उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।


अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, मंडलायुक्त बरेली, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा संयुक्त रूप से शौर्य के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया व पुलिस अधीक्षक (क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय बरेली ) चन्द्रकांत मीणा, पुलिस अधीक्षक(क्षेत्रीय) यमुना प्रसाद, उ0नि0 शंशाक सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर कृष्ण कुमार को पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० महोदय द्वारा प्रदत्त “सिल्वर मेडल” DG Disc (Silver) व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विभिन्न विद्यालयों/स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय तथा पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहें ।













