News Vox India
शहर

गुरुपूर्णिमा के मौके पर शिरडी साई में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन, भक्तों ने भंडारे का लिया स्वाद,

 

बरेली। श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज में गुरुपूर्णिमा महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। महंत पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम की शुरुआत काकंड और मंगला आरती प्रातः 06:00 बजे उसके गणेश गायत्री दत्तात्रेय साईनाथ पूजन हवन और महाभिषेक के साथ साथ खाटूश्याम का अद्भुत श्रंगार किया गया।

Advertisement

 

 

 

 

दोपहर साढे बारह बजे मध्यान्ह आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें हजारो साई श्याम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे में डाक्टर के एम अरोडा देवेन्द्र जोशी अरुण कश्यप अमरीश कटेरिया प्रबीन भारद्वाज संजय आयलानी अशोक कुमार सक्सेना अनुपम टीबडेबाल उत्कर्ष अग्रवाल रामबहादुर प्रजापति अन्नू जयशबाल नन्दकिशोरण देबनानी प्रदीप राजानी गौरब अरोरा मनोज मूलचंदानी बिक्की अरोरा अंकिता जी इन्द्रेश जी निक्कू सिंह अनेक गणमान्य भक्त लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Related posts

ईट चुराने का  विरोध करने पर दबंगों ने  नाबालिग बेटी , बेटे की पिटाई ,

newsvoxindia

सीएम से शिकायत के बाद राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला गरमाया, तीन दिन में जांचकर्ता को रिपोर्ट देने के आदेश

newsvoxindia

आज शनिदेव की पूजा खोलेगी सफलता के द्वार ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment