बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में आज बड़ा हादसा टल गया बरना कई जिंदगी जा सकती थी। गुरुवार को सुबह 8 के आसपास भोजीपुरा के जादोपुर के पास कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । सभी घायलों को राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई । मौके पर पहुंची पुलिस रास्ते को खुलवाने में जुट गई । बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भेजा है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8 बजे के चलते एक कार को एक वाहन से पीछे टक्कर मार दी , जब वह अचानक रुकी तो वाहन आपस में लड़ते हुए चले गए । घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों में राहत बचाव का काम शुरू किया , भोजीपुरा पुलिस से पहले घटना पर देवरनिया पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की।
बरेली जिले में लगातार हादसे हो रहे है। जिले में अलग अलग घटनाओं में पिछले एक वर्ष में 450 से अधिक लोगों की मौत हुई है और पिछले तीन माह में 127 से लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को भी देवरनिया में हुई हादसे में 2युवकों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल हो गए थे।