News Vox India
राजनीतिशहर

मानसून सत्र के अंतिम दिन अखिलेश ने सपा विधायकों संग किया वाकआउट,

उत्तरप्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन था। आज वही हुआ जिसका पहले से ही कयास लगाया जा रहा था। विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने सरकार को कानून व्यवस्था, सपा नेता आजम खां पर लगे मुकदमों सहित कई मुद्दों पर घेरा और जमकर नारेबाजी करी। इसके कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा के विधायकों ने वाकआउट किया और पैदल चलते हुए सपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए।सपा विधायक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ में राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ एक दर्जन के करीब विधायक मौजूद थे।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन से निकलते वक़्त अखिलेश यादव ने कहा की राजयपाल को प्रदेश की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया गया है। प्रदेश में  कानून व्यवस्था की लचर हालत, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और आजम खान पर लगातार लग रहे झूठे मुकदमो जैसे मुद्दों को राज्यपाल की जानकारी में लाया गया है। आजम खान पर हो रहे अत्याचार के बारे में  राज्यपाल को बताया गया है। सरकार किस प्रकार बदले की नियत से काम कर रही है। आजम खान को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और उन पर फ़र्ज़ी मुक़दमे दर्ज़ किये जा रहे हैं।

Related posts

जंक्शन के बाहर खड़ी कार बनी आग का गोला, दमकल ने कड़ी मसक्कत के बाद पाया काबू,

newsvoxindia

इनवर्टिस यूनिवर्सिटी में मनाया गया 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,

newsvoxindia

अनंत वास्तु पर हुआ भाजपा ओबीसी मोर्चा का सम्मान समारोह

cradmin

Leave a Comment