साल के पहले दिन गरजा बीडीए का बुलडोज़र….सात अवैध कॉलोनियों पर चला

SHARE:

 

बरेली : नववर्ष के आगमन पर बीडीए ने  कैंट में सात अवैध  कॉलोनाइजर को अपने बुलडोजर की धमक सुनाई।
थाना कैंट में अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी सात कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने राजेश मौर्य, मुन्ना लाल, नेमचन्द्र लाल द्वारा कैट क्षेत्र के सीएनजी पेट्रोल पम्प के पीछे लगभग 10हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सीसी सड़क, बनाकर अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे।

 

 

इसी क्षेत्र में ऋषिकान्त जयसवाल द्वारा छह हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हांकन अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था।
प्रदीप द्वारा आठ हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कराया जा रहा था। सतीश लाला द्वारा पांच वर्गमीटर क्षेत्रफल इसके अलावा प्रदीप तोमर, राजकुमार, उमेश यादव द्वारा सात हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में, सतीश लाला, गौरव श्रीवास्तव द्वारा वर्गमीटर क्षेत्रफल में, वही सुनील कश्यप द्वारा लगभग चार हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हांकन कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

 

 

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंड़न ए नें बताया मानचित्र स्वीकृत बगैर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है जो आगे भी जारी रहेगी। वही उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम एवं सहायक अभियंता सुनील कुमार समेत प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!