शीशगढ़। बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर दबंगो ने घर में घुसकर लाठी डंडो से पीटकर भाई को लहूलुहान कर दिया।शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद व पाँच अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्राम लखा निवासी राजकुमार पुत्र ओमकार ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व गाँव के ही विकास पुत्र सीताराम ने उनकी वहन पर अभद्र टिप्पणी की जिसका उसनें विरोध कर आरोपी के पिता सीताराम से शिकायत की।शिकायत से नाराज आरोपी विकास 11फरवरी की शाम लगभग 6.30 बजे सीताराम,उमेश व 5 अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए।घर में घुसकर दबंगो ने पीटकर लहूलुहान कर दिया।