शीशगढ़। कावड़ यात्रा के दौरान कहासुनी होने से नाराज दबंगो ने ग्रामीण के दरबाजे पर जाकर गाली गलौच शुरू कर विरोध पर मारपीट कर सिर में कोई धारदार चीज मारकर घायल कर दिया।शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल को भेज दिया।
ग्राम सियाठेरी निवासी अमित पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को वताया कि शुक्रवार शाम 5बजे गाँव में निकल रही कावड़ यात्रा के दौरान उनकी गाँव के ही अर्जुन सिंह पुत्र प्रताप से कहासुनी हो गईं थी।मामले को ग्रामीणो ने रफा दफा कर शांत करा दिया।उसके आधे घण्टे के बाद उपरोक्त अर्जुन सिंह,सुरेश,चरन दास व गजेंन्द्र घर के दरबाजे पर आकर गाली गलौच करने लगे विरोध पर उसके साथ मारपीट कर सिर में धार दार चीज मारकर सिर फोड़ दिया।पुलिस ने उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।