News Vox India
शहर

गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगो ने ग्रामीण को लाठी डंडो से पीटकर घायल किया

शीशगढ़।ट्रैक्टर से गाँव लौट रहे ग्रामीण को रास्ते में रोककर दबंगो ने गन्दी गन्दी गाली दी विरोध पर लाठी डंडो से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित की शिकायत पर सीओ बहेड़ी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।

Advertisement

 

 

गाँव भुड़ासी निवासी देवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अतर सिंह ने बताया कि गत 3अगस्त को शाम 6बजे वह ट्रेक्टर से गाँव लौट रहा था।रास्ते में गाँव के पास बाग के निकट गाँव के ही मुनीश,प्रदीप पुत्रगण नत्थू लाल व एक अज्ञात व्यक्ति ने रोक कर गन्दी गन्दी गाली दी विरोध पर उपरोक्त ने लाठी डंडो से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।शिकायत रात में ही थाने में की थी।मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।तब मजबूर होकर सीओ बहेड़ी से शिकायत की थी।सीओ के आदेश पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts

ध्वज फहरा कर अगरास गांव के पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में जगह जगह हुआ खिचड़ी सह भोज

newsvoxindia

बदायूं में  देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

Leave a Comment