शीशगढ़।मेंटिनेन्स कार्य के चलते सोमवार और मंगलवार को जाफरपुर उपकेंद्र से संचालित कस्बा सहित 160 गाँवो की आपूर्ती बन्द रहेगी।
33केवी उपकेंन्द्र जाफरपुर के अवर अभियंता रामदेव वर्मा ने बताया कि सोमवार और मंगलवार दो सितंबर से तीन सितंबर सुवह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोड मेंटिनेन्स का कार्य इंजीनियर द्वारा किया जाएगा।जिसके कारण उपकेंद्र बन्द रहेगा।