News Vox India
शहर

16 अगस्त को फरीदपुर में होगा रोजगार मेले  का आयोजन ,

बरेली ।  सहायक निदेशक सेवायोजन  त्रिभुवन सिंह ने बताया कि आजादी अमृत मोहत्सव के अन्तर्गत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली राजकीय औद्योगिक संस्थान उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन  16 अगस्त को खण्ड विकास कार्यालय फरीदपुर बरेली में किया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र की टैक्नीकल एवं नानटैक्नीकल कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा मेले को सफल बनने हेतु अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों तथा कम्पनियों को मेले में प्रतिभाग कराने के निर्देश प्रदान किये गये हैं

Advertisement
। इस अवसर पर जनपद के कालेजों एवं डिग्री कालेजों में कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन कर वहां अध्ययनरत अधिक से अधिक छात्रों को सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in एवं एन0सी0एस0 पोर्टलhttps://www.ncs.gov.in  पर पंजीकृत कर मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही खण्ड विकास अधिकारी फरीदपुर द्वारा भी तहसील के प्रधानों को भी इस मेले में ग्रामों के योग्य अभ्यार्थियों को प्रतिभाग कराने हेतु सूचित किया गया है। इस रोजेगार मेले में इच्छुक अभ्यार्थी अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन पोर्टलhttps://sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन पंजीकरण तथा मेला आई0डी0 6021 पर आवेदन करेंउन्होने कहा कि रोजगार मेले को सफल बनाने तथा अवसर का लाभ उठाने के लिये दिनांक 16 अगस्त  को खण्ड विकास कार्यालय फरीदपुर में आयोजित होने वाले मेले में प्रतिभाग करें। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष न0 0581.3510061 पर भी किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उमा का मार्च आज ,

newsvoxindia

ईदगाह समेत शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज़, एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई

newsvoxindia

Exclusive :सपा मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने अपना पर्चा वापस लिया,

newsvoxindia

Leave a Comment