News Vox India
शहर

ग्राम निधि के गबन में खमरिया गोपाडांडी के प्रधान के अधिकार सीज

देवरनियाँ । हैंड पम्प की मरम्मत से लेकर पुलिया का सड़क निर्माण में गडवड़ी करने बाले ब्लाक दमखोदा की ग्राम पंचायत खमरिया गोपाड़ाडी के प्रधान आरिफ पर कार्यवाही कर दी गई है । रिपोर्ट पर जिला अधिकारी ने प्रधान के वित्तीय और प्रसासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं ।

Advertisement

 

ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र देकर विकास कार्यो में गड़वड़ी की शिकायत की थी । जिला अधिकारी ने संयुक्त टीम की मामले की जाँच सौपी है । ग्राम प्रधान पर लगाये गये ज्यादातर आरोप सही पायेंगे है । स्वकृति की ऊंचाई के संपेक्ष कम ऊंचाई का मिट्टी भरान करके पूरी धनराशि निकाली गई ।

 

 

अवर अभियंता की ओर से कार्य से अधिक एमबी बनाने समेत कई आरोपों की पृष्टि हुई है । अब इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव और पूर्व सचिव के साथ अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दोषी ठहराया गया है । ग्राम पंचायत सचिव रोहिताश को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है कि करण बताओ कि जाँच में पता चला कि कुछ कार्य का भुगतान पूर्व ग्राम पंचायत सचिव अयोध्या प्रसाद त्यागी की ओर से कराया गया है । सचिव रोहिताश और पूर्व सचिव अयोध्या प्रसाद त्यागी को जिम्मेदार ठहराया गया है ।

 

 

तकनीकी पर्यक्षेत्रण में लापरवाही और कमिया बरतने में अवर अभियंता राकेश कुमार को भी दोषी करार ठहराया गया है । जिला अधिकारी ने अन्तिम जाँच के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार और पीडब्लू के अधिशासी अभियंता निर्माण खन्ड को सौपी है ।

Related posts

मंदबुद्धि महिला घायल अवस्था में मिली, एंबुलेंस ने सीएचसी पहुंचाया

newsvoxindia

आज द्वादशी में ऐसे करें माता लक्ष्मी और भोलेनाथ की पूजा ,लगे इन चीजों का भोग, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

जानिए भगवान भोले नाथ की पूजा में बिल्वपत्र का क्या है महत्व?

newsvoxindia

Leave a Comment