बरेली ।तहसील फरीदपुर के ग्राम राधौली कला में भीम आर्मी की ओर से एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। यह सभा तहसील अध्यक्ष सुनीता सिंह और तहसील उपाध्यक्ष बृजपाल बौद्ध के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित हुई। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने की। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह जी और उनके लोग पूरे देश में बहुजनों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे और संघर्ष कर रहे है।
सभा में मुख्य अतिथि विकास बाबू एडवोकेट ने कहा, “हमारे समाज को डॉक्टर अंबेडकर, ज्योतिबा फुले और शाहू जी महाराज की विचारधारा को अपनाकर हर दिन काम करना होगा। जब तक हम इस विचारधारा को जन-जन तक नहीं पहुंचाएंगे, तब तक देश की व्यवस्था में परिवर्तन संभव नहीं है।”जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा, “इस 21वीं सदी में हमें देश की सत्ता पर अधिकार करना होगा, ताकि अपने समाज के लिए अवसर पैदा किए जा सकें। सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी के बिना हमारा उत्थान संभव नहीं है।”इस दौरान भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भीषण सर्दी को देखते हुए गांव में बच्चों और बूढ़ों को गर्म और ऊनी कपड़े बांटे।सभा के दौरान जिला प्रभारी सुरेश चंद्र बौद्ध, तहसील सदर अध्यक्ष विनय सिंह, तहसील उपाध्यक्ष राधेश्याम वाल्मीकि, तहसील मीडिया प्रभारी धर्मपाल गौतम, मनोज सागर, पहलवान सिंह यादव, धनवीर वाल्मीकि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।