बरेली : सुन्नी बरेली मसलक के मुसलमानों के सबसे बड़े धर्मगुरु आलाहज़रत फाज़िले बरेली के तीन दिन तक चले उर्से का समापन हो गया। वही बाहर से आने-वाले जायरीनों की खिदमत में बरेलीवासी भी पीछे नहीं रहे। इसी कड़ी में तुलुअ सेवा समिति ने अपना कैंप बरेली के मिनी बाईपास चौराहे पर लगाया जिसमें बाहर से आए जायरीनों की भूख और प्यास का ख़ास ख्याल रखा। रज़ा के दीवाने मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर से जब लौट रहे थे तों उनकी खिदमत के लिये तुलुअ सेवा समिति नें खाने के पैकिंट वितरण किये।
तीन दिन चलाई गईं इस सेवा में संस्था की अध्यक्ष गुलनाज खान, कोषाध्यक्ष खालिद रजा खान, उपाध्यक्ष शाहीन बेगम ,
मीडिया प्रभारी कमाल खान व सोहेल खान,अफजल खान, सलमान खान,साबिर खान नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।संस्था की अध्यक्ष गुलनाज खान कहती हैं आलाहज़रत के उर्से में आने वाले अक़ीदतमंदो को खाने के पैकिंट और प्याऊ की व्यवस्था की गईं जिससे उर्से में आने वाले जायरीन भूखे न रहे श्रद्धा व भाव से किये गए कोई भी कार्य का मोल नहीं होता। इससे पहले इस्लामिया ग्राउंड और मथुरापुर पर उलेमाओ की तकरीर हुई। 2:38 पर कुल शरीफ की पर रस्म अदा की गई। जो जहां खड़ा था वहीं से उसने कुल में शिरकत की।