नेशनल स्कूल गेम्स में निशू की उम्दा बेटिंग ,  जीता यूपी 

SHARE:

बरेली  :  नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट गर्ल्स अंडर -19  के लिए  निशू ने उत्तर प्रदेश की महिला  टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है। निशू की बदौलत यूपी ने फाइनल मैच में राजस्थान को हरा दिया। बदायूं ग्राम के सिसईया निवासी निशू यादव  की कमाल की बल्लेबाजी से राजस्थान को हराकर कप पर कब्जा कर लिया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से   67 नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट गर्ल्स अंडर -19 अहमदाबाद गुजरात में आयोजित हुआ था।

 

 

11 जनवरी से 14 जनवरी तक चले टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टीम का फाइनल राजस्थान टीम के साथ हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश टीम की ओर से बदन सिंह हाई स्कूल बग्रेन की कक्षा 9 की छात्रा  निशू ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसकी वजह सें उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया । वही एवी क्रिकेट अकादमी के कोच अर्जुन राणा और स्कूली छात्राओं ने निशू को बधाई दी। अकादमी के अर्जुन राणा ने बताया कि निशू ने उनके यहां से ट्रेनिंग ली है

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!