News Vox India
धर्मनेशनलशहर

निर्जला एकादशी: राशि के अनुसार करें दान, पुण्य मिलेगी सफलता, जानिए क्या कहते हैं सितारे

 

चंद्रमा कन्या राशि में गतिशील है। कन्या राशि के स्वामी वुध ग्रह है, जो कि सौंदर्यता, प्रतिष्ठा और दांपत्य जीवन के कारक माने जाते हैं।चंद्रमा बहुत ही अनुकूल है। खासकर के व्यापारियों के लिए। आज निर्जला एकादशी भी है, इसे भीमा एकादशी भी कहते हैं। सनातन धर्म की परंपराओं के अनुसार धर्म के अनुयाई बिना जल ग्रहण किए निर्जल रहकर व्रत करते हैं। उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। और यश, वैभव, सुख आदि की प्राप्ति होती है। इस दिन दान पुण्य का बहुत ही महत्व है। ऐसा करने से जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है, और बैकुंठ की प्राप्ति बड़ी सहजता और सरलता से होती है।

Advertisement

 

 

 

 

ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

 

 

आज के दिन शिव योग और सिद्धि योग भी रहेगा, जो बेहद कल्याण प्रद है। इस योग में की गई पूजा अर्चना व्रत उपवास से सभी कार्यों में सफलता बड़ी सहजता से प्राप्त होगी। जो आज राशि के अनुसार दान पुण्य करेंगे तो उनके वंश में कभी भी निर्धनता नहीं आएगी,और भगवान की महती कृपा सरलता से प्राप्त होगी।

*राशि अनुसार करें दान*

मेष – सात अनाज दान करें।

वृष – सफेद वस्त्र।

मिथुन – हरे फल, आम, खरबूजा।

कर्क – जल की व्यवस्था, वाटर कूलर, पंखे, कूलर का दान।

सिंह – एयर कंडीशनर या धर्म स्थानों पर विद्युत उपकरण, जीवन में सुख-समृद्घि एवं वृद्धि लाएंगे।

कन्या- अनाथालय या लंगर में हरी सब्जियां व खरबूजे दान करें।

तुला – मीठे जल या पेय की छबील लगाएं।

वृश्चिक – भगवान विष्णु का स्मरण और तरबूज।

धनु – पीला ठंडा केसर युक्त दूध।

 

 

मकर – छतरी, जल पात्र, कलश, छायादार पौधारोपण या शैल्टर का निर्माण कर सकते हैं।

कुंभ – जल से भरा कुंभ, कूलर, फ्रिज, वाटर कूलर, एंबुलैंस वाहन।

मीन – ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ का पाठ और ‘सर्व भूत हिते रता:’ की भावना से सार्वजनिक स्थान पर पीपल का पेड़ लगाना आपको निरोगी काया देगा और अन्य को छाया देगा।

Related posts

मासूम को पिता की गोद से छीनकर बंदरों ने तीन मंजिला मकान की छत से फेंका , सात साल बाद हुआ था बेटा ,

newsvoxindia

यू डाइस को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों के साथ की बैठक ,

newsvoxindia

 बदायूं :ईको कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर , पत्नी की मौत

newsvoxindia

Leave a Comment