मीरगंज। मुख्य अभियंता ने दो एसडीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्नाव से आए एसडीओ निखिल जायसवाल को मीरगंज का एसडीओ नियुक्त किया है। मीरगंज के एसडीओ जसीम अख्तर को हरूनगला बिजली मीटर डिविजन बरेली की जिम्मेदारी सौंपी है।बही उपखंड कार्यालय पहुंचे निखिल जायसवाल का स्टाफ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।उपखंड अधिकारी जसीम अख्तर, जेई सोमप्रकाश, नोडल अधिकारी विशाल गंगवार,सतेंद्र कुमार,प्रशांत कुमार,गौरव कुमार,दुष्यंत शर्मा,अजीत वावू,सहित लाइनमैन स्टाफ मौजूद रहें।
previous post