- कोतवाली थाना क्षेत्र के अटल सेतु पुल पर घायल हुए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- घटना से मृतक के परिवार में मचा कोहराम
बरेली । कोतवाली थाना क्षेत्र के अटल सेतु पुल पर रविवार देरशाम घायल हुए युवक की भीजीपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक सिद्धार्थ रविवार को अटल सेतु पुल से गुजर रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान सोमवार को सिद्धार्थ की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मृतक बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती का रहने वाला था।