News Vox India
शहरशिक्षा

खबर संक्षेप में : छात्रा के अकॉउंट से साइबर ठगों ने उड़ाये हजारों रुपये,

बरेली ।  एक कॉलेज की बीएससी की छात्रा के एकाउंट से करीब 99,900 रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिए। छात्रा को जैसे ही उसे अपने साथ ठगी होने का महसूस किया तो उसने साइबर सेल को सूचना देने के साथ स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। पीड़िता के मुताबिक उसके पिता ने उसके अकॉउंट में कॉलेज फीस जमा की थी। आज पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की तो मामले के एक बार फिर जांच के आदेश कर दिए गए।

 

छात्रा ने बताया कि उसे एक क्रिप्टो कंपनी से एक मैसेज आया जिसमें कहा गया कि उसे 60 प्रतिशत ब्याज के साथ रुपये वापस करने को कहा गया था । जैसे ही छात्रा ने टेक्स्ट मेसेज पर क्लिक किया तो तीन बार मे उसके एकाउंट से 99, 900 रुपए कट गए। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय आकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत करते हुए उसके फीस के 99900 रुपये वापस दिलाने के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

-जागेश्वर नाथ मंदिर में लगा तीजों का मेला,

newsvoxindia

लिंटर के नीचे का धपरा गिरने से मची अफरा तफरी , सूचना पर अधिकारी -विधायक पहुंचे 

newsvoxindia

Bareilly News: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत , घटना से मृतकों के परिवार मचा कोहराम

newsvoxindia

Leave a Comment