जाफ़रपुर उपकेंद्र पर आया 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

SHARE:

शीशगढ़।जाफ़रपुर स्थित 33 केवी के उपकेंन्द्र पर लोड अधिक होने की बजह से जनता की माँग पर विधुत विभाग के अधिकारियो के अथक प्रयास के बाद विजली विभाग ने सोनीपत (हरियाणा )से 10 एम वी ए का एक नया ट्रांसफार्मर भेजा है।बुधवार को सुवह 9 बजे नए ट्रांसफार्मर को लगाया जाएगा और जो पहले से 5 एम वी ए के दो ट्रांसफार्मर उपकेंन्द्र पर लगे हैं उनमें से एक ट्रांसफार्मर हटाया जाएगा।इसलिए बुधवार सुबह 9 बजे से गुरुवार शाम 6 बजे तक क्षेत्र की विधुत आपूर्ति बन्द रहेगी।जेई ग्रीस कुमार ने बताया  कि जाफरपुर उपकेंन्द्र से 45 गाँव के अलावा कस्बा शीशगढ़ के दो फीडर जुड़े हुए हैं। इन सभी गाँवो और कस्बे को 5 एम वी ए के दो ट्रांसफार्मरों से विधुत आपूर्ती संचालित की जाती थी।गर्मी के मौसम में लोड अधिक होने के कारण फीडर बन्द करने पड़ते थे।इस पर जनता हो हल्ला करती थी।

 

 

 

 

इस पर विभाग के अधिकारियो ने विजली विभाग से 10 एम वी ए का एक ट्रांसफार्मर उपकेंन्द्र को देने की माँग की थी।अधिकारियो के अथक प्रयास के बाद हमें 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर मिल गया है।जो सोनीपत (हरियाणा )से आया है।अब बुधवार को नया 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू किया जाएगा और 5 एम वी ए का एक ट्रांसफार्मर हटाया जाएगा।उसके बाद नए ट्रांसफार्मर का तेल गर्म किया जाएगा।इसलिए क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बुधवार सुबह 9 बजे से गुरुवार शाम 6 बजे तक बन्द रहने की उम्मीद है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!