बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक नेपाली युवक से दिल्ली से नेपाल जाते समय बस में उसके साथ कुछ लोगों ने लूटपाट की कोशिश की तो युवक चलती हुई बस कूद गया और उसी बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया । यह कहना है घायल युवक का । युवक को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेपाल के बोरदिया थाना वाशपरोली निवासी 40 वर्षीय खुशी राम पुत्र चूलउ ने बताया वह दिल्ली अपने भांजे को किसी काम से गया था। रात में बस से वापस आ रहा था तभी रास्ते में थाना फतेहगंज पश्चिमी के राजश्री मेडिकल कॉलेज के आसपास बस में उसके साथ कुछ लोगों ने लूट करने की कोशिश की तभी वह चलती बस से कूद गया और उसी बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी में भर्ती कराया । बाद में पैर में ज्यादा चोट आने के कारण उसे डॉक्टर ने रात में ही बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। खुशीराम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा। जानकारी के मुताबिक युवक को फतेहगंज की सीएचसी से घायल अवस्था मे एम्बुलेंस द्वारा लाया गया था।
युवक का गम्भीर आरोप
नेपाली युवक ने बस में कुछ लोगों के द्वारा लूटपाट का आरोप लगाया है जो संदिग्ध प्रतीत होता है। हालांकि जिले में हाल के दिनों में ऐसी कोई घटना नहीं आई है जहां इस तरह की वारदात सामने आई हो। फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर है तो उसे दिखवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।