News Vox India
शहरशिक्षा

राष्ट्रीय सेवा योजना ने  एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया

फतेहगंज पूर्वी।फतेहगंज पूर्वी के गांव चठिया फैजू के विद्याश्री पार्थ डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव जिगनिया में शनिवार को चतुर्थ एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।विद्याश्री पार्थ डिग्री कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर हरिओम सिंह राठौर ने स्वयंसेवक व सेविकाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।स्वयंसेवक व सेविकाओं द्वारा गांव जिगनिया के प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर सर्वप्रथम स्वच्छता के प्रति साफ सफाई की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जेबा अकील के निर्देशन में पूरे गांव में भी भ्रमण कराया गया। स्वयंसेवक व सेविकाओ द्वारा रैली के माध्यम से गांव में गांव वालों को बाल विवाह के प्रति पढ़ने खेलने की उम्र है, बाल विवाह जुर्म है, बच्चों को पढ़ाने की लो राह, बंद करो यह बाल विवाह आदि नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।कालेज डायरेक्टर सोनी सिहं चौहान व समस्त कॉलेज स्टाफ ने स्वयंसेवक व सेविकाओं के कार्यों की प्रशंसा भी की गई और भविष्य मे तन मन से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया गया।इस अवसर पर स्वयं बृजमोहन, राहुल, अभिषेक, विनय प्रताप, वेद पाल , मो० नईम विशाल, संजीव, आरेन्द्र, विकास, मिथुन, आकाश, शिल्पी, अलका, विनीता, सरोज कुमारी, वैष्णों देवी, नेहा सिंह, दीक्षा सिंह आदि स्वयंसेवक व सेविकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

शीतला प्रसाद की 13 वीं पुण्यतिथि पर गायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की,

newsvoxindia

महिलाओं की स्वतंत्रता संग्राम में क्या थी भूमिका , छात्राओं ने जाना ,

newsvoxindia

भाई -बहन पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment