मीरगंज। श्रीकृष्ण का जन्माष्टमी पर नगर व गांवों में धूमधाम से मनाया। अधिकांश मंदिरों में रामयाण का अखंड पाठ हुआ। मंदिरों को बिजली की झालरों से सजाया। सुंदर झांकी बनाईं। थाना परिसर, मढ़ी सत्याना के खाटू श्याम मंदिरों पर जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन हुए। रतनपुरी के शिव मंदिर, तहसील परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर, गायत्री मंदिर, टीचर्स कालौनी के काली माता के मंदिर, बाईजी मां की मढ़ी, शिवपुरी के मंदिरों एवं सिरौली चौराहा के दुर्गा मंदिर एवं चीनी मिल स्थित मंदिर पर जन्माष्टमी मनाई।
घरात में 12 बजे श्रीकृष्ण के प्रकट होने पर घर व मंदिर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैड्या लाल के जयकारे से गूंज उठे।चुरई दलपतपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव में भक्तों द्वारा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और रातभर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और उनके जन्म का उत्सव मनाया।इस मौके पर विशेष आकर्षण का केंद्र मटकी फोड़ने की परम्परा रही। बच्चों और युवाओं ने टोली बनाकर मटकी फोड़ने में अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शामिल युवाओं ने उत्साह से भाग लिया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया।पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने एकजुट होकर भगवान कृष्ण की लीलाओं का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।