बरेली । बीती रात दुकान से काम करके घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मुडिया नवी बक्श निवासी अनिल कुमार पुत्र किशन लाल (28) बीती रात उत्तराखंड के पुल भट्टा इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक परिजनों ने बताया कि वह उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक चाय की दुकान पर काम करता था और देर रात दुकान पर ड्यूटी खत्म करके रोज़ की तरह वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था लेकिन पुलभट्टा के पास में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।