News Vox India
शहर

धार्मिक गुरु रामगिरि की गिरफ्तारी की मुस्लिम समाज ने की मांग

पैगंबर इस्लाम हुजूर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले राम गिरी को तुरंत गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित  रहपुरा चौधरी, इज्जतनगर के वाशिंदों ने जुमा की नमाज के बाद सीओ अनीता चौहान को दिया।

Advertisement

 

 

इस मौके पर  प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिला नासिक ( महाराष्ट्र ) को सिन्नर तहसील में सप्ताह के उपदेश के दौरान संत रामगिरी नामक व्यक्ति द्वारा इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की शान में आपत्ति जनक टिप्पणी करके हिंदुस्तान के मुसलमानो की भावनाओं को आहत करने और मुल्क में आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की घिनौनी हरकत करने के दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ।

 

क्षेत्र  वासियों का कहना था कि हम सभी वैजापुर छत्रपति संभाजी नगर ( महाराष्ट्र ) निवासी राम गिरी नामक व्यक्ति द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हुजूर मुहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी की कड़ी निन्दा करते हैं और आदरणीय महामहिम से उम्मीद करते है की वह देश के सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालने वाले रामगिरी को जल्द गिरफ्तार करवा कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही का हुकुम देकर देश व दुनिया के मुसलमानो की भावनाओं का मान रखेंगे जिसके लिए हम सभी मुस्लिम समाज के लोग महामहिम के आभारी रहेंगे ।

 

 

इस मौके पर भरी तादात में  क्षेत्र के लोग मौजूद रहे जिनमे मुख्य रूप से हाफिज नूरूल हसन साहब , मौलाना मुकीम अहमद ,पूर्व पार्षद आशिक हुसैन , पूर्व पार्षद पति वली रजा खां,हाजी शकील अशरफी , हाजी राशिद बाबा , हसीब खां, पूर्व पार्षद प्रत्याशी राशिद खां, हाजी नदीम खां, समी खां, लाल खां, मो जाहिद खां, तौकीर खां , रिजवान नेता , इमरान ठेकेदार,रहमतुल्लाह,राशिद,वाजिद उल्ला, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर,रहीस ,मुनव्वर बेग आदि रहे।

Related posts

टिंकू ने की थी आत्महत्या !

newsvoxindia

आयुर्वेद दिवस पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं स्टाफ ने निकाली गई बाइक रैली ,

newsvoxindia

विपक्ष कर रहा है तिरंगे का अपमान : बीएल वर्मा

newsvoxindia

Leave a Comment