बरेली । नगर पालिका परिषद बहेड़ी की बोर्ड की बैठक सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई जो लगभग 1:00 बजे तक चली जिसमें सभी वार्डों के निर्माण कार्य पास किए गए और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बहेड़ी में और साफ सफाई रखने पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि जायसवाल की अध्यक्षता में की गई जिसमें जल निकासी के लिए नालों का निर्माण और जगह-जगह नगर पालिका की खाली पड़ी भूमि पर निर्माण करने का प्रस्ताव पास किया गया।
अधिशासी अधिकारी श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी सभासदों का विकास कार्यों में सहयोग करने पर आभार प्रकट किया बैठक में नगर पालिका की स्वास्थ्य निरीक्षक अहमद हसन नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर गंगवार नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर विपिन कुमार लेखाकार परितोष जोशी सभासद सलीम चंदा ताहिर पप्पू मोहम्मद जाकिर जाकिर रजा मोहम्मद रफी ओमप्रकाश वाजिद हुसैन अंसारी शबनम नसीम नजमा हसन सबीना वाहिद सुगरा तस्कील शशि मिश्रा दिनकर गुप्ता लाल सिंह एडवोकेट रमेश सिंह तरुण कालरा परविंदर गंगवार खेमा देवी अब्बासी आदि लोग शामिल हुए