बरेली नगर निगम के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य अधिकारी पर करप्शन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने के साथ कार्य बहिष्कार किया।

नगर निगम कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की मांग की

SHARE:

बरेली। नगर निगम के कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष मिशन पाल सिंह के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं और जो गाड़ियों के ड्राइवर हैं उन पर अतिरिक्त तेल की कटौती उनकी वेतन से की गई है वह सरासर गलत है।

 

 

नगर स्वास्थ्य अधिकारी किसी की नहीं सुनते कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं।  हम सब लोग इसी उद्देश्य से नगर निगम कार्यालय पर बाहर जाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अतिरिक्त डीजल 3 माह का इनके ऊपर निकाल दिया है और इस कटौती वेतन से की जा रही है।  जिसका हम सभी लोग विरोध करते हैं और विरोध करते रहेंगे ।नगर स्वास्थ्य अधिकारी भ्रष्ट है कि ऐसा भ्रष्ट अधिकारी कभी नहीं आया और हम किसी भी कीमत पर अपनी कटौती नहीं होने देंगे । आज हमारा ढलाव पर कोई काम नहीं हुआ हम ढ़लावो पर कोई सफाई नहीं करेंगे। और कल भी हम अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे ।  जब तक नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया नहीं जाता है। तब तक कार्य बहिष्कार कर हड़ताल जारी रहेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!