बरेली । आवला क्षेत्र के गांव रम नगला की मासूम बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना से मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आंवला क्षेत्र के रम नगला निवासी देशपाल की 7 वर्षीय पुत्री रश्मि को एक खेत पर जाते समय अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिसमें रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गई । परिवार ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां बच्ची की मौत हो गई।
मृतका के पिता देशपाल ने बताया 1 अगस्त को रश्मि खेत पर जा रही थी तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने रश्मि के टक्कर मार दी जिसमें रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गई और मोटरसाइकिल सवार टक्कर लगने के बाद फरार हो गया। बाद में रश्मि को उसके पिता देशपाल ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था बाद में हालत बिगड़ता देख रश्मि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां बीती रात मासूम की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । रश्मि अपने परिवार में दो बहन एक भाई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।