शीशगढ़।थाना खजुरिया जनपद रामपुर के गांव धिमरी निवासी महिला ने शीशगढ़ थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह शनिवार को 10 बजे शीशगढ़ के मोहल्ला अंसार नगर स्थित एक डॉक्टर की दुकान पर अपनी 13 वर्षीय बेटी की दवा लेने आई थी। बेटी को दवा लेते छोंड़ वह किसी काम से गई थी। उसके वापस आने तक बेटी वहां से लापता हो गई।पूरे दिन तलाश करने पर नहीं मिलने पर महिला ने देर रात थाना शीशगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
previous post