शीशगढ़।ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर अनियंत्रित होकर पिक अप जाफरपुर गाँव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्राले में घुस गईं।जिससे पिक अप में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।दुर्घटना के बाद ड्राइबर पिक अप मौके पर छोडकर फरार हो गया।घायलों को ग्रामीणो की मदद से इलाज को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।शुक्रवार देर रात दुनका में बारात से दावत खाकर अपने घर शीशगढ़ लौट रहे पिक अप सवार लोग।शुक्रवार रात्रि लगभग 11बजे कस्बे के लोग थाना शाही के दुनका से बारात में खाना खाकर अपने घर लौट रहे थे।
धनेटा शीशगढ़ रोड पर जाफरपुर गाँव के पास ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आने पर पिक अप सड़क किनारे खड़े ट्राले में घुस गईं।दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।पिक अप सवार लोगों में चीख पुकार मच गईं।दुर्घटना में खुशनुमा 28वर्ष,रिजवाना 40वर्ष,गुलनाज़ 18वर्ष,रवीना 17बर्ष,मीकाईल 55वर्ष गंभीर रूप से तथा 5अज्ञात लोग मामूली रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को ग्रामीणो ने इलाज को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।