News Vox India
शहर

फतेहगंज पश्चिमी में रोड़वेज़ और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

राजकुमार

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थानां क्षेत्र में शनिवार देररात एक रोड़वेज को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही फतेहगंज पुलिस ने घटना में घायल  हुए यात्रियों की सूचना उनके परिवारों  को फोन से दे दी है। फतेहगंज पुलिस के मुताबिक शनिवार और रविवार के मध्य  12:45 पर एक रोडवेज बस न. UP78JN9041 जो रामपुर से बरेली जा रही थी। जैसे ही बस थानपुर के पास पहुंची तो बरेली दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें बैठी सवारियों एक दर्जन से अधिक सवारियां चोटिल हो गई।

Advertisement

 

 

सभी चोटिल सवारियों को एम्बुलेंस द्वारा मैक्स हॉस्पिटल बरेली व सीएचसी खिरका भिजवाया गया है। घटना में रोडवेज बस के पीछे चल रही एक टाटा टियागो गाड़ी भी उसमें टकरा गई जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है ।गाड़ियों को रोड से हटवाया गया है । रोड सुचारू रूप से चल रहा है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी ने बताया कि घटना में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Related posts

खाद बिखरने को लेकर हुए विवाद में तीन की मौत , 3 घायल ,एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर ,

newsvoxindia

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत,

newsvoxindia

  शराब के नशे में दरोगा ने युवक से की अभद्रता  , एसएसपी ने किया सस्पेंड  

newsvoxindia

Leave a Comment