News Vox India
शहर

फतेहगंज पश्चिमी में रोड़वेज़ और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

राजकुमार

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थानां क्षेत्र में शनिवार देररात एक रोड़वेज को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही फतेहगंज पुलिस ने घटना में घायल  हुए यात्रियों की सूचना उनके परिवारों  को फोन से दे दी है। फतेहगंज पुलिस के मुताबिक शनिवार और रविवार के मध्य  12:45 पर एक रोडवेज बस न. UP78JN9041 जो रामपुर से बरेली जा रही थी। जैसे ही बस थानपुर के पास पहुंची तो बरेली दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें बैठी सवारियों एक दर्जन से अधिक सवारियां चोटिल हो गई।

Advertisement

 

 

सभी चोटिल सवारियों को एम्बुलेंस द्वारा मैक्स हॉस्पिटल बरेली व सीएचसी खिरका भिजवाया गया है। घटना में रोडवेज बस के पीछे चल रही एक टाटा टियागो गाड़ी भी उसमें टकरा गई जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है ।गाड़ियों को रोड से हटवाया गया है । रोड सुचारू रूप से चल रहा है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी ने बताया कि घटना में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Related posts

एबी प्रोडक्शन के फैशन शो में बरेली डांस स्टूडियो के कलाकारों का जलवा, मेयर उमेश ने कलाकारों को किया सम्मानित,

newsvoxindia

हॉस्टल के कमरे में पंखे के कुंडे से लटका मिला शव , पुलिस मामले की जांच  जुटी ,

newsvoxindia

जाने किस राशि के जातकों होने जा रहा है फायदा , देखे अपना राशिफल,

newsvoxindia

Leave a Comment