News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

खाते से कटे  48 हजार रूपए को बरेली पुलिस ने कराया वापस !

साइबर ठगों पर बरेली पुलिस 20 हुई साबित , 

बरेली : जिले की पुलिस साइबर ठगों  पर नकेल कसने का काम रहा है।   पिछले एक माह में साइबर सेल ने कई पीड़ितों  की रकम को वापस कराया है या फिर होल्ड कराया है। एक जानकारी के मुताबिक पीड़ितों की लाखों रूपए की रकम  को बरेली पुलिस  होल्ड करा चुकी है  जो देर सवेर पीड़ितों को मिल जाएगी।  इस क्रम में बरेली के थाना बारादरी बारादरी थाना क्षेत्र के मुकुट बिहारी गर्ग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  को कार्यालय मे शिकायत दर्ज करके बताया था  कि उनकी बेटी के फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर उनकी बेटी को भ्रमित कर खाते की डिटेल्स  लेकर उनके खाते से दो बार में कुल 48,000 रूपये निकाल लिए थे।  शिकायत प्राप्त होने पर एसएसपी  ने  तत्काल साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने के  निर्देशित दिए थे । साइबर क्राइम सेल ने कार्रवाई करते हुए  शिकायतकर्ता की 48 हजार  रू0  की रकम को होल्ड कराया। अब यह रकम जल्द  पीड़ित के खाते में वापस आ जाएगी

Related posts

कक्षा 9 की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

बरेली मंडल में 20927 करोड़ से लगेंगे उद्योग,  घर में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार

newsvoxindia

95 ग्राम स्मैक की बरामद , एक तस्कर गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment