बरेली। आंवला के रामनगर जैन मंदिर में रविवार को समाजवादी पार्टी 126 विधानसभा आंवला की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक आरके शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह यादव और पूर्व विधायक आरके शर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार 27 जनवरी से हर सेक्टर बूथ लेवल पर पीडीए की पंचायत शुरू की जाएगी और सभी बूथ अध्यक्षों को निर्देश दिया अपने हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट बढ़ाएं और सब को साथ लेकर चले।
इस दौरान पूर्व विधायक आरके शर्मा, विधानसभा प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव, विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रपाल सिंह यादव, अमित राज सिंह, महासचिव भूपेंद्र सिंह, बीडी वर्मा, डॉ जीराज सिंह यादव, शांति सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंद्रपाल सागर, एडवोकेट पदम सिंह, सिरौली नगर अध्यक्ष शब्बीर हाफिज, सारी कुरैशी, आदि मौजूद रहे।