बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीन लूटेरे अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया करते है। इसमें दो बदमाश ऐसे भी जिन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की जबकि एक बदमाश सीमेंट की दुकान पर काम किया करता था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मोबाइल लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। हाल के दिनों में बदमाशों ने बिलवा पुल के पास मोबाइल लूट के साथ क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए अपनी बाइकों से रात के 8 बजे निकलते थे और मौका पाते ही घटना को अंजाम दिया करते थे । तीनों आरोपी इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है।तीनों के नाम राहुल मौर्य , अभिषेक दिवाकर ,आदित्य गंगवार है।
पुलिस ने आरोपियों के पास पांच लूटे मोबाइल , एक तमंचा कारतूस सहित , दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। तीनों के पास पांच लुटे हुए मोबाइल ,2 बाइक , एक तमंचा , कारतूस के साथ बरामद किया है। तीनों को गिरफ्तार करके माननीय कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है, जिसके बाद तीनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा जाएगा।